गर्भधारण एवं बांझपन निवारक
नुस्खे

बांझपन की दशा में...

२ * ५० ग्राम गुलकंद में २०
ग्राम सौंफ मिलाकर चबाकर खाएं और ऊपर से एक ग्लास दूध नियमित रूप से पिएं। इससे
आपको बांझपन से मुक्ति मिल सकती है।
३ * गुप्तांगों की साफ
सफाई पर विशेष ध्यान दें। खाने में जौ, मूंग, घी, करेला, शालि चावल, परवल, मूली, तिल का तेल, सहिजन आदि जरूर शामिल
करें।
४ * पलाश का एक पत्ता गाय
के दूध में औटाएं और उसे छानकर पिएं। मासिक धर्म के बाद से पीना शुरू करें और ७
दिनों तक प्रयोग करें।
५ * पीपल के सूखे फलों का
चूर्णं बनाकर रख लें। मासिक धर्म के बाद ५ – १० ग्राम चूर्णं खाकर ऊपर से कच्चा
दूध पिएं। यह प्रयोग नियमित रूप से १४ दिन तक करें।
६ * मासिक धर्म के बाद से
एक सप्ताह तक २ ग्राम नागकेसर के चूर्णं को दूध के साथ सेवन करें। आपको फाएदा
होगा।
७ * ५ ग्राम त्रिफलाधृत
सुबह शाम सेवन करने से गर्भाशय की शुद्धि होती है। जिससे महिला गर्भधारण करने के योग्य
हो जाती है।
गर्भधारण हेतू कुछ उपाय

२ * महिलाओं को शतावरी
चूर्णं घी – दूध में मिलाकर खिलाने से गर्भाशय की सारी विकृतियां दूर हो जाएंगीं
और वे गर्भधारण के योग्य होगी।
३ * १० ग्राम पीपल की ताज़ी
कोंपल जटा जौकुट करके ५०० मि.ली. दूध में पकाएं। जब वह
मात्र २०० मि.ली. बचे तो उतारकर छान लें। फिर इसमें चीनी और शहद मिलाकर पीरिएड
होने के ५वें या ६ठे दिन से खाना शुरू कर दें। यह बहुत अच्छी औषधि मानी जाती है।
गर्भपात रोकने के कुछ उपाय
१ * पीपल की बड़ी कंटकारी
की जड़ पीस कर भैंस के दूध के साथ कुछ दिनों तक लें।
२ * हरी दूब के पंचांग (जड़, तना, पत्ती, फूल, फल) को पीसकर उसमें मिश्री
व दूध मिलाकर १५० – २०० ग्राम शरबत सुबह शाम पिएं।
३ * मूली के बीजों का महीन
चूर्णं और भीमसेनी कपूर को गुलाब के अर्क में मिलाकर गर्भ ठहरने के बाद योनि में
कुछ दिनों तक मलने से बहुत लाभ होता है। अगर किसी महिला को बार बार गर्भस्राव होता
है, तो उसके लिए यह बहुत फाएदेमंद नुस्खा है।
४ * गाय का ठंडा किया हुआ
दूध व जेठीमधु का काढ़ा बनाकर पिलाएं साथ में इसी काढ़े को नाभि के नीचे भाग पर
लगाएं। इससे गर्भस्राव की संभावना कम हो जाती है।
५ * वंशलोचन, नागकेसर, मिश्री को लेकर महीन
चूर्णं बनाएं। फिर इसे २ ग्राम की मात्रा में सुबह शाम गाय के दूध के साथ खाने से
लाभ होता है।
६ * एक पके केले को मथकर
उसमें शहद मिलाकर गर्भवती स्त्री को खिलाएं।
७ * अशोक की छाल का क्वाथ
बनाकर कुछ दिनों तक सुबह शाम पिलाने से गर्भवती स्त्री के गर्भस्राव की संभावना
खत्म हो जाती है।
गर्भनिरोधक उपाय

२ * माहवारी खत्म होने के
बाद तुलसी के पत्तों का काढ़ा चार दिन तक लगातार पीने से भी गर्भ ठहरने की
संभावना कम हो जाती है।
३ * पपीता भी एक बहुत ही
कारगर उपाय है। गर्भनिरोधक के रूप में इसे प्रयोग करें।
४ * सुबह उठने के बाद बासी
मुंह (बिना कुल्ला किए) एक दो लौंग चबाने से भी गर्भ नहीं ठहरता है।
५ * मासिक धर्म के समय चंपा
के फूलों को पीस कर पीने से गर्भधारण की संभावना नहीं रहती। जब तक बच्चा न चाहें, तब तक इसे प्रयोग कर सकती
हैं।
६ * संभोग करने से पहले
योनि में शहद लगाने से भी गर्भधारण नहीं होता है।
७ * संभोग से पहले योनि में
नीम का तेल लगाने से गर्भ नहीं ठहरता है।
८ * नीम के तेल का सेवन
करने से गर्भ नहीं ठहरता है। यह गर्भनिरोधकों में सबसे लाभदायक उपाय है।
(सभी चित्र गूगल सर्च से साभार)
बहुत सुंदर जानकारी आप दे रही हैं, लेकिन ये उपाय क्या परीक्षित हैं, क्या सचमुच ये गर्भ निरोध उपाय कारगर हो सकते हैं?
ReplyDeleteभैया नीरज जी, यह सब नुस्खे सदियों से एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में जाते रहे हैं। यह आप भी जानते हैं और हम भी कि होने को कुछ भी हो सकता है। ये नुस्खे सौ फीसदी हर वयक्ति पर कामयाब हो सकते हैं। यह तो मैं भी नहीं कह सकती। पर यह नुस्खे प्राथमिक उपचार तो हो ही सकते हैं। जैसे कि कच्चा पपीता एक अच्छा गर्भ निरोधक माना जाता है। बल्कि यह गर्भधारण की स्थिति में पुन: गर्भनिरोधक का काम करते हुए मासिक धर्म को यथा स्थिति में ले आता है। वैसे आधुनिक चिकित्सा पद्धिति ज्यादा परीक्षणों में खरी उतरती है। उसके अपने साइंटिफक कारण है। पर होम रेमेडीज तो दादी, नानी के नुस्खें हैं, काम कर गए तो ठीक अन्यथा डॉक्टर के पास जाकर अंग्रेजी दवा का इलाज तो कराना ही है।
Deleteक्या ये उपाय कारगर हो सकता है
ReplyDeleteसलाम/वालेकुम मैडम जी मेरी वाईफ को धात रोग की बिमारी है अगर आप के कोई ईलाज हो तो बताईये
ReplyDeleteसलाम/वालेकुम मैडम जी मेरी वाईफ को धात रोग की बिमारी है अगर आप के कोई ईलाज हो तो बताईये
ReplyDeleteफाइब्रॉइड का क्या इलाज है ??
ReplyDeleteफाइब्रॉइड का क्या इलाज है ??
ReplyDeleteMota Hone Ke Upay
ReplyDeleteLip Care Tips
Hair Tips
Motapa Kam Kare
Gharelu Upay
Gharelu Nuskhe
Achi Jankari ke liye aapka Dhanyawaad!
ReplyDeleteAyurvedic Aur Gharelu ilaj
Mam meri wife ko phle 3 bar misscrej ho chuka h ab 1 saal se upr ho gya bo pregnant nhi hui h hme kya krna chiye plz help
ReplyDelete