Links

loading...

Saturday, January 10, 2015

गले में दर्द व गले का सूखना


गले में दर्द व गले का सूखना


१ – पालक के पत्‍तों का रस निकाल कर उससे कुल्‍ला करने से गले की जलन व दर्द शांत हो जाता है।

२ – आम के पत्‍तों को जलाकर उसका धुआं मुंह से लें। अवश्‍य आराम मिलेगा।

३ – लौकी का रस निकाल कर उसमें थोड़ा शहद और शक्‍कर मिलाकर पीने से गले की पीड़ा से राहत मिलती है।

४ – फालसे की छाल को पानी में उबाल कर उससे कुल्‍ला करने से गले के सभी विकार दूर हो जाते हैं।

५ – प्‍याज को कुचल कर उसमें जीरा और सेंधा नमक मिलाकर खाने से गले की पीड़ा और जलन में आराम मिलता है।

६ – आलू बुखारा चूसने से गले की खुश्‍की मिट जाती है।

७ – छुहारे की गुठली मुंह में रखें, इससे गला सूखना बंद हो जाता है।

८ – शहतूत के शर्बत को पीने से व शहतूत के फल खाने से तीन – चार दिन में ही गले का संक्रमण दूर हो जाता है। दर्द में भी आराम मिलता है।


९ – तेज पत्‍ते को पानी में उबालें और उससे गरारे करें। गले में लाभ होगा।

No comments:

Post a Comment