दांतों का हिलना
.jpg)
१ – एक कप गुनगुने दूध में
हल्दी डाल कर सोने से पहले पिएं। इससे दांत मजबूत होंगें।
२ – तुलसी और मूली के पत्तों
को चबाने से दांतों को आराम मिलता है।
३ – खाने का सोडा और हल्दी
मिलाकर मंजन करने से भी दांतों का हिलना बंद हो जाता है।
४ – एक प्याज को उबाल कर
मैश कर लें। फिर थोड़ा मक्खन, काली मिर्च व नमक मिला कर
खाएं।
५ – सेंधा नमक और राई का
तेल दांतों पर सुबह व रात को खाना खाने के बाद मलने से दांतों का हिलना बंद हो
जाता है।
६ – दिन में तीन – चार बार
पान का पत्ता और मुलैठी चबाएं। दांत मजबूत होंगें।
७ – दस ग्राम लौंग व एक
ग्राम सेंधा नमक को पीस कर दांतों पर मलने से दांतों का हिलना बंद हो जाता है।
No comments:
Post a Comment